प्रयागराज: कुंभ मेले में मंडराया आंतकी खतरा, यूपी ATS ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:11 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज होती नजर आ रही है। मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं खबर है कि कुंभ मेले में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते शनिवार को यहां आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मोर्चा संभाल लिया है।

आईजी असीम अरुण के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली है कि आतंकी बड़े धार्मिक आयोजनों पर हमले की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद यूपी एटीएस ने कुंभ मेले में एनएसजी, यूपी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम शुरु कर दिया है। कुंभ मेले के दौरान पूरी तैयारी के साथ एटीएस के प्रशिक्षित कमांडो मेले की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।

दो स्तरों पर काम कर रही ATS
उन्होंने बताया कि एटीएस दो स्तरों पर काम कर रही है। पहला- सुरक्षा एजेंसियों की मदद से किसी भी आतंकी मंसूबे को पहले ही नाकाम किया जा सके। दूसरा- किसी आतंकी हमले की स्थिति में प्रशिक्षित एटीएस कमांडो क्विक एक्शन के जरिए ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हर वक्त तैयार रहेंगे।

Deepika Rajput