UP B Ed Counseling 2023: यूपी बीएड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानें कितने रैंक वाले उम्मीदवार होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 03:30 PM (IST)

लखनऊ: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) द्वारा आयोजित की गई यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) में जिन छात्रओं ने प्रतिभाग किया था उनके लिए काउंसलिंग को लेकर बड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। दरअसल अभ्यर्थी काफी समय से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।

इतने रैंक के अभ्यर्थी होंगे शामिल
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) को लेकर एक खबर ने अभ्यर्थियों को असमंजस में डाल दिया है। बता दें कि अभ्यर्थियों के बीच यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए काउंसलिंग को लेकर रैंक की सूचना वायरल हो रही है। इस वायरल खबर में बताया जा रहा है कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रैंक पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। जहां अब केवल वही अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन के पात्र होंगे, जो 1 से लेकर 75 हजार तक की रैंकिंग में आएंगे।

बीते साल हुई थी काउंसलिंग
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर रैंक से संबंधित वायरल हो रही खबर पूरी तरह सत्य होने के बाद भी गलत साबित हो रही है। दरअसल इस समय यूपी बीएड 2023 की काउंसलिंग को लेकर सामने आई रैंक को जब ध्यान से देखा, तो पता चला कि यह खबर तो बीते वर्ष प्रकाशित हुई थी। दरअसल 2022 यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में काउंसलिंग के लिए रैंक निर्धारित की गई थी, जिसमें 1 से लेकर 75 हजार तक की रैंक के अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो सकते थे।

इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
बता दें कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के लिए अभ्यर्थियों को अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम भी अब जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी अगस्त महीने काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static