यूपी: प्रतिबंधित तोता पक्षी तस्कर गैंग गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 02:06 PM (IST)

गोरखपुर: वन विभाग को एक अहम कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल एसटीएफ की मदद से वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित तोता पक्षी तस्कर गैंग पर शिकंजा कसा है। वन विभाग टीम ने एक महिला समेत 5 पक्षी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 500 प्रतिबंधित तोते बरामद किया गया है। हैरानी की बात यह है कि लग्जरी कार में छिपा कर तोते को बहराइच से तस्करी कर गोरखपुर लाया गया था।

बरामद प्रतिबंधित पक्षियों की अनुमानित कीमत करीब ढ़ाई लाख बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने गीडा थाना के नौसढ़ इलाके से शातिर पक्षी तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए  उप प्रभारी वन टीएन सिंह ने बताया है कि दरअसल कई दिनों से प्रतिबंधित पक्षी तोते की तस्करी की सूचना मिल रही थी। ऐसे में एसटीएफ की मदद से नौसढ़ इलाके से शातिर पक्षी तस्करों के गैंग पर शिकंजा कसा गया है।

अधिकारी ने बताया कि गैंग में एक महिला समेत पांच पुरुष सदस्य हैं। जो लग्जरी कार के जरिए बहराइच से तस्करी कर पक्षियों को गोरखपुर लाकर बेचा करते हैं। गिरफ्त में आये तस्वीरों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Ajay kumar