UP: दाढ़ी रखना दरोगा इंतसार अली को पड़ा महंगा, SP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 01:26 PM (IST)

बागपतः  उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी इसके साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था।

बता दें कि सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी। पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे। उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा गया था लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static