तीन करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला प्रदेश बना UP, तेजी से नीचे आ रहा वायरस का ग्राफ

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 08:42 PM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश ने फतह की है। जानलेवा वायरस को लेकर मुख्यमंत्री की बेहतर रणनीति ने कमाल दिखाया और वायरस के आंकड़ों में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। वहीं तीन करोड़ से अधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश यूपी बन चुका है।

बता दें कि सीएम योगी के नेतृत्‍व में अब कोरोना के आंकड़ों का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। महामारी कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 3,18,68,690 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। रोजाना 1.50 लाख से अधिक कोरोना की जांच की जा रही हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 128 नए मामले आए हैं। कोविड  से निपटने की मुख्यमंत्री की नीति का ही नतीजा है कि अब प्रदेश में कोरोना से पहले की तरह ही जिंदगी पटरी पर लौट रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static