यूपी: बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था इनामी बदमाश, STF ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 09:39 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने लूट और हत्या का प्रयास मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश अभिषेक चौबे को उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि वांछित इनामी बदमाश अभिषेक चौबे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नवाबगंज टोल प्लाजा, उन्नाव होते हुए कानपुर आने वाला है। निरीक्षक विमल गौतम के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम ने बताए स्थान पर पहुंच कर उन्नाव से अभिषेक चौबे को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में अभिषेक चौबे ने बताया कि उसके विरूद्ध किदवईनगर, कानपुर नगर एवं अन्य थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि हत्या के प्रयास के मामलों में फरार अभियुक्त अभिषेक चौबे के गत 26 मार्च को किदवई नगर चौराहा के पास खड़े होने की सूचना पर थाना किदवई नगर के आरक्षी विनय चौधरी और आरक्षी भूपेन्द्र यादव द्वारा इसको पकड़ने की कोशिश की गई तो इसने अपनी स्कार्पियो गाड़ी सिपाहियों पर चढ़ा कर मारने की कोशिश की। उसने आरक्षी विनय चौधरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उसके पैर में 22 टांके लगे। इस सम्बन्ध में किदवई नगर, कानपुर नगर में मामला दर्ज किया गया। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को एसटीएफ टीम ने थाना किदवई नगर, कानपुर नगर में दाखिल करा दिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैै।

Anil Kapoor