वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाना पड़ा मंहगा, टूट पड़ी भीड़...जमकर मचाई लूट

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 12:41 PM (IST)

मेरठ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। ऐसे में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मेरठ में दिखाई दिया। इस चुनाव में प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई। मेरठ के वार्ड संख्या 80 से प्रकाश में आया है। जहां वोटरों को लुभाने के लिए बनाई गई बिरयानी जब कम पड़ गई, तो वोटर देग लूटकर भागने लगे। 

 

इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो नौचंदी थाना पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस आरोपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा कायम करने की बात कह रही है। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 80 से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी ढवाई नगर से चुनाव लड़ रही हैं। हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी। इस दौरान भारी संख्या में वोटर बिरयानी खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए। भारी संख्या में पहुंचे वोटरों को जब खाना नहीं मिला, तो वोटरों ने एक देग को लूट लिया और उसे लेकर भागने लगे।
PunjabKesari
पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में हो रहा मतदान
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में शामिल 9 मंडलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और देवीपाटन शामिल हैं। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में वोट डाले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static