BJP ने अखिलेश को बताया पलटू राम, कहा- कहते थे डिंपल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अब कन्नौज से बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 01:26 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी ने ट्वीट कर अखिलेश पर परिवारवाद का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने लिखा कि, 'पलटू राम बने अखिलेश, कहते थे डिंपल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अब बनाया कन्नौज से उम्मीदवार'। एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'मेरा परिवार सबसे पहले, समाजवादी पार्टी मतलब सिर्फ परिवार। इनका तो हर चुनाव परिवार से ही शुरू होता है और परिवार तक ही रहता है।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने 24 सितंबर, 2017 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहा था कि अगर हमारा परिवारवाद है, तो हम तय करते हैं कि अगली बार हमारी पत्नी डिंपल चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया था कि अब उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं रहेगा।

Deepika Rajput