केजरीवाल पर भड़के UP BJP अध्यक्ष, बोले- जब वोट की जरूरत होती है तो UP-बिहार की याद आती है

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 05:13 PM (IST)

लखनऊः दिल्लीवालों का ही इलाज करने का बयान देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से फंस गए हैं। विपक्ष उनपर लगातार निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब वोट की जरूरत होती है तो यूपी, बिहार की याद आती है। चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों के लोगों को केजरीवाल अपना बताते हैं। अब कोरोना कॉल में जब जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है, तो पराया बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पहले भी लाखों प्रवासियों को बॉर्डर पर छोड़ दिया था।

सिंह ने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने बिना भेजभाव के प्रवासियों को गृह जनपद पहुंचाया। यूपी में इलाज के लिए किसी मरीज के साथ भेदभाव नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि देशवासियों का किसी भी राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं लेने का संवैधानिक अधिकार और स्वास्थ्य सेवाओं का संवैधानिक अधिकार छीनने का हक किसी सरकार को नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वे भवंतु सुंखिनः मंत्र के साथ यूपी बीजेपी सरकार काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static