यूपी: बीजेपी ने जारी की कैडिडेटों की दूसरी लिस्ट, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:25 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जारी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। अब उसमें 3 और कैंडिडेट प्रदीप चौधरी (कैराना), बुलंदशहर(भोला सिंह), नगीना (डॉ. यशवंत) के नाम की घोषणा की गई है।

इन कैंडिडेटों के नामों के ऐलान के साथ बीजेपी ने अपने 6 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी तथा राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी पहले की सीटों पर दोबारा किस्मत आजमाएंगे। पार्टी ने एक बार फिर वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा की सीट से स्मृति ईरानी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा है।

Ajay kumar