यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष की आज हो सकती है घोषणा, कौन होगा नया चेहरा?

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 10:37 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर मंथन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है।

पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ब्राह्मण और पिछड़ा वर्ग से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है। यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा है। खबर है कि बीजेपी योगी सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, ब्राम्हण समाज से सांसद हरीश द्विवेदी, सतीश गौतम, महेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नाम पर मंचन कर सकती है।

बता दें कि रविवार को लखनऊ में यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक है। इससे पहले आज शाम पार्टी के महामंत्रियों की बैठक होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj