UP Board 2020: लखनऊ रेड जोन में भी अब आठ केंद्रों पर जांची जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 05:33 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का जारी मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था। इसी बीच राजधानी लखनऊ में अब आठ कॉलेजों में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मूल्यांकन केंद्रों की सूची में 4 और कॉलेज बढ़ाकर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।

अभी 12 लाख कॉपियां चेक होना बाकी
बता दें कि अभी 12 लाख कॉपियां चेक होना बाकी हैं। शासन ने अब रेड जोन में मूल्यांकन कराने का मन बना लिया है। राजधानी के चार केंद्रों पर करीब चार हजार शिक्षक मूल्यांकन के लिए तैनात किए गए हैं। जिसको बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्र बदलने या बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव मांगा था।

4 और कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाने का बोर्ड को प्रस्ताव
कॉपी चेक करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके, इसको देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने चार और कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है। जिसमें जीजीआईसी सिंगार नगर, जीजीआईसी इंदिरा नगर, जीजीआईसी गोमती नगर और जीजीआईसी विकास नगर को भी मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

16 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का शुरू हुआ था मूल्यांकन
गौरतलब हो कि लॉकडाउन से पहले राजधानी में चार केंद्र अमीनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में गत 16 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था। लेकिन शिक्षकों के भरी-भरकम विरोध के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static