UP बोर्ड 2020: 9 जून को नहीं आएंगे 10 व 12 के रिजल्ट, वायरल फेक मैसेज को करें इगनोर

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 09:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बोर्ड 2020 के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 9 जून को आएगा ऐसा फेक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये पूरी तरह से भ्रामक है। क्योंकि राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीडिया को स्पष्ठ रूप से बता चुके हैं कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

बता दें कि 9 जून को यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर फेक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग छात्रों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं जिसमें 9 जून 2020 को यूपी बोर्ड के नजीते जारी करने की बात कही जा रही है। जो कि पूरी तरह से गलत है। क्योंकि राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीडिया को स्पष्ठ रूप से बता चुके हैं कि नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

 

Author

Moulshree Tripathi