UP Board: मूल्यांकन का फॉर्मूला तय, हाईस्कूल के लिए फिफ्टी-फिफ्टी तो 12वीं का प्रीबोर्ड के आधार पर तय होगा रिजल्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 05:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। जहां यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्‍ट के लिये मूल्यांकन का फॉर्मूला तय कर लिया है। हाईस्कूल के लिए फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूला से व 12वीं के लिए दसवीं, 11वीं और प्रीबोर्ड के अंकों के आधार पर रिजल्ट तय होगा।

बता दें कि फ़ॉर्मूले के अनुसार, 10वीं के छात्रों को कक्षा 9 के 50 प्रतिशत और 10वीं प्री बोर्ड के प्राप्तांक के 10 प्रतिशत नंबर देकर व इसी तरह इंटरमीडिएट के नतीजों के लिये 10वीं कक्षा के 50 प्रतिशत अंक, 11वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंक और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर रिजल्ट घोषित होगा। आगे बता दें कि छात्रों की पहले से जमा फ़ीस वापस नहीं की जायेगी। इसके बदले उन्हें फिर से अंक सुधार के लिए मौका दिया जायेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static