UP Board Exam 2022: 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ी यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 10:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा-2022 बुधवार को संपन्‍न हो गई और इस परीक्षा में कुल 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा आज सम्पन्न हो गयी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92, 689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 47,75, 749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 27,81, 654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 25,25, 007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्‍होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static