UP Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा तिथि घोषित, 18 मार्च से शुरू होगा एग्जाम...यहां देखें टाइम टेबल और शिफ्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:20 PM (IST)
Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी।

इस बार भी परीक्षाएं दो पालियों (शिफ्टों) में कराई जाएंगी—
पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/RqPjVJheFd
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) November 5, 2025
10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल
हाईस्कूल की परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी को हिंदी के पेपर से होगी।
आगे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
20 फरवरी: सोशल साइंस
23 फरवरी: अंग्रेजी
25 फरवरी: विज्ञान
27 फरवरी: गणित
28 फरवरी: संस्कृत
परीक्षा के सभी पेपर पहले की तरह दो शिफ्टों में होंगे।
12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल
इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत भी 18 फरवरी को हिंदी से होगी।
इसके बाद क्रमशः-
19 फरवरी: नागरिक शास्त्र
20 फरवरी: संस्कृत और अंग्रेजी
21 फरवरी: इतिहास
23 फरवरी: जीव विज्ञान और गणित
24 फरवरी: अर्थशास्त्र
25 फरवरी: केमिस्ट्री और समाजशास्त्र
26 फरवरी: भूगोल
27 फरवरी: फिजिक्स और सैन्य विज्ञान
7 मार्च: मानव विज्ञान
9 मार्च: मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र
12 मार्च: कम्प्यूटर साइंस (अंतिम परीक्षा)
परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि “हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराई जाएंगी।” परीक्षा केंद्रों की सूची और प्रवेश पत्र की जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यार्थियों को सलाह
UP Board ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपना टाइम टेबल और प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड करें। साथ ही, अपनी विषयवार तैयारी समय सारिणी के अनुसार करें।

