यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2016 - 06:37 PM (IST)

अलीगढ़: यू.पी बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंटर मीडिएट की इतिहास की परीक्षा में भी नकल माफिया ने इतिहास रचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कहीं कमरों में बैठाकर, तो कहीं ब्लैकबोर्ड पर लिखकर नकल कराई गई।

वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरे दिन भाग-दौड़ कर औपचारिक ता करते रहे। यू.पी. बोर्ड परीक्षा में सुबह की पाली में इंटर मीडिएट की परीक्षाओं में पहली पाली में इतिहास द्वितीय प्रश्र-पत्र की परीक्षा थी। नकल माफिया ने आसान परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं को नकल कराने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। पिछले दिनों से लगातार पकड़ी जा रही नकल के बावजूद भी परीक्षा के दौरान सचल दल के यादातर अधिकारी भी आसान पेपर समझ कर अपने-अपने दफ्तरों में ही बैठे रहे। कुछ ही दल केन्द्रों के निरीक्षण की औपचारिकता के लिए निकले।
 
दूसरी ओर बुलंद हौसलों के साथ नकल माफिया ने अतरौली, दादों आदि के कई केन्द्रों पर जमकर नकल कराई। कहीं-कहीं सामूहिक रूप से कमरों में बैठाकर, तो कहीं ब्लैकबोर्ड पर परीक्षाॢथयों को उत्तर लिखवाया जाता रहा।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static