UP Board Exam Result: आज शुरू हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, जानें कब घोषित होंगे नतीजे

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 03:29 PM (IST)

UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज यानी 16 मार्च से शुरू हो गया है। यह मूल्यांकन राज्य के 260 केंद्रों पर शुरू हो गया है जो 31 मार्च तक चलेगा। इन परीक्षा केंद्रों पर टीचर्स आंसरशीट का मूल्यांकन करेंगे। इस बीच में तीन दिन 24 से 26 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा। कॉपी चेकिंग के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।


22 फरवरी से 9 मार्च तक संपादित हुई परीक्षा
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक संपादित हुई। जिले वार मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। हाईस्कूल के लिए 131 एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं। यहां हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की कापियां जांची जाएंगी। बोर्ड ने कुल 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इनमें 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 एवं इंटर में 25,77,997 समेत कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

यह भी पढ़ेंः 'मैं स्वर्ग में हूं और इसका आनंद ले रहा हूं...' जेल से कैदी ने किया लाइव वीडियो, मामले में तीन वार्डर निलंबित

मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणः बोर्ड सचिव  
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एवं इंटर परीक्षा की 1.25 कापियों के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 1,47,097 परीक्षकों को तैनात किया गया है। बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन में पूरी तरह शुचिता बरती जाए इसके लिए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।


जानें कब आएगे नतीजे?  
कॉपियों के मूल्यांकन के बाद 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी की जाएगी। उम्मीद है कि यूपीएमएसपी अप्रैल 2024 के आखिरी सप्ताह में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

Content Editor

Pooja Gill