UP Board Exam 2022: बागपत में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए दो ‘मुन्नाभाई''

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 09:09 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को दो लोगों को किसी दूसरे परीक्षार्थी की परीक्षा देते पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही थी। बड़ौत स्थित जनता वैदिक इण्टर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि इस केन्द्र पर परीक्षार्थियों की चैकिंग के दौरान कक्ष संख्या 04 में परीक्षार्थी अर्पित तोमर पुत्र बिजेन्द्र सिंह के स्थान पर दूसरा फर्जी व्यक्ति सचिन कुमार पुत्र विनोद, निवासी गांगनौली, थाना दोघट परीचा देते पकड़ा गया।       

इसी समय परीक्षा केन्द्र के कक्ष संख्या 08 में परीक्षार्थी मुगांधर चौधरी पुत्र सन्दीप चौधरी के स्थान पर अंकित कुमार पुत्र पवन कुमार, निवासी गांगनौली, थाना दोघट परीक्षा देते हुए पकड़े गये। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि उक्त दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को प्रभारी निरीक्षक, थाना बडौत को सुपुर्द करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

Mamta Yadav