UP बोर्ड परीक्षा:  ड्यूटी करने वालों को प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन, शासन ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:47 AM (IST)

लखनऊः चीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण संकट बनकर उभर गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में सीबीएसई ने पेपर टाल दिया है वहीं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां जारी है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए शासन ने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाने का आदेश दिया है।

इस बाबत विशेष सचिव शासन उदयभानु त्रिपाठी ने सभी डीएम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव यूपी बोर्ड, संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को मंगलवार को आदेश भेजा है कि बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले एवं आयु के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए पात्र शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को टीकाकरण उत्सव के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static