मात्र 15 दिनों में सम्पन्न होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षायें

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 09:12 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिये 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षायें इस साल मात्र 15 कार्यदिवसों में सम्पन्न करायी जायेंगी जबकि परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित किये जाने की संभावना है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षायें 7,784 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ करायी जायेंगी। 

हाईस्कूल की परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर तीन मार्च को समाप्त होंगी जबकि इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर छह मार्च को सम्पन्न होंगी। बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1660738 छात्र तथा 1361869 छात्रायें शामिल होंगे वहीं इण्टरमीडिएट के 1463390 छात्र तथा 1121121 छात्राओ समेत 2584511 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे कुल 5607118 परीक्षार्थियों में से 5516787 संस्थागत एवं 90331 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।       

प्रवक्ता ने बताया कि नकल रोकने के लिये किये गये प्रयासों के कारण वर्ष 2018 में नकल के 3233 प्रकरण प्रकाश में आये जबकि वर्ष 2019 में मात्र 1182 प्रकरण ही सामने आये। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 12.25 लाख जबकि 2019 में 6.69 लाख परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गयी। नकल रोकने के बहुआयामी प्रयासों के कारण पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 2020 की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,69,980 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 18,658 कुल 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुयी है।       

उन्होने बताया कि बोडर् परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन कराने के लिए राज्य स्तर और हर जिले कन्ट्रोल एवम् मानीटरिंग सेंटर की स्थापना की गयी है। प्रश्नपत्रों को खोलने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जायेगी तथा संकलन केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम पर 24 घंण्टे निगरानी के लिए सशस्त्र बल एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है। 

Ajay kumar