यूपी बोर्ड: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू, जानिए, कबतक आएंगे रिजल्‍ट?

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 12:36 PM (IST)

प्रयागराज: एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 7 फरवरी गुरुवार से शुरु हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कुल 5806922 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की सचिव नीना गुप्ता ने बताया कि 7 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 3179347 जबकि इंटरमीडिएट के 2627575 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

वर्ष 2018 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 6722768 परीक्षाथार्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि वर्ष 2019 के लिए 5806922 पारीक्षार्थियों ने पंजीकृत कराया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल संस्थागत 3172258 जिसमें 1740021 छात्र जबकि 1432237 छात्राएं हैं। कुल व्यक्तिगत 23345 जिसमें बालक 16717 जबकि बालिकाएं 6628 हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट में कुल संस्थागत 2544044 जिसमें छात्र 1377499 एवं 1166545 छात्राएं हैं। कुल व्यक्तिगत 67275 जिसमें 45110 बालक और 22165 बालिकाएं हैं।

शासन और प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृतसंकल्पित है। हाईसकूल की परीक्षा 14 कार्य दिवसीय में पूरा होकर 28 फरवरी को जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 16 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर 2 मार्च को समाप्त होंगी। सचिव ने बताया कि इस बार कुल 8354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें राजकीय कालेज 409 और अशासकीय कालेज 3372 और 4573 वित्तविहीन कालेज हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील केन्द्र 1314, अति संवेदनशील 448 हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरसतर पर सहयोग का भरेसाा दिलाया है।

पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनों पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली का समय 2 बजे से 5.15 बजे तक रखा गया है। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए इस बार भी हर कक्षा में 2 सीसीटीवी कैमरे एवं बोलकर होने वाली नकल को रोकने के लिए वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं। सभी जिलों में 835 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं।

Anil Kapoor