UP Board Results 2018: CM योगी ने दी छात्रों को बधाई, कहा- मेरिट में आने वाले टॉप 10 होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 01:41 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के परिणाम के बाद छात्रों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल का 75.16 प्रतिशत और इंटर का 72. 43 प्रतिशत रिजल्ट आया है। हाईस्कूल में इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 96.13 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं यशस्वी दूसरे नंबर पर है और विनय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं इंटरमीडिएट में 2 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। जिसमें रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य है। दूसरे नंबर पर गाजीपुर की अनन्या राय हैं। तीसरे स्थान पर भी 2 छात्र संयुक्त रूप से आए हैं।  
 

 

Deepika Rajput