यूपी निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 10:38 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश निकाय के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की 27 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की सूची में कई सांसदों, पूर्व सांसदों तथा केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है।कांग्रेस ने शनिवार को ये लिस्ट जारी है। लिस्ट में 4 पूर्व केंद्रीय मंत्री और 3 राज्यसभा सांसदों को शामिल किया है। लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और नगमा का नाम है।

इसके अलावा इस सूची में राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद और प्रमोद तिवारी का भी नाम है। बिहार के विधायक शकील अहमद खान और सहारनपुर से आने वाले इमरान मसूद भी शामिल हैं। लिस्ट में सभी विधायक, एमएलसी, एआईसीसी के सेक्रेटरी और एससी/एसटी/ओबीसी के सभी चेयरपर्सन को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और 29 नवंबर को निकाय चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मेयर के प्रत्याशी 25 लाख रुपये, पार्षद प्रत्याशी 2 लाख रुपये, चेयरमैन के प्रत्याशी 1.5 लाख और सदस्य तीस हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे।