UP: रिकवरी नोटिस के बावजूद बिल्डर ने नहीं जमा किया करोड़ों का बकाया, यूपी रेरा ने कार्यालय किया सील

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 01:26 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का करोड़ों रुपया का बकाया न देने पर तहसील दादरी के अधिकारियों ने एक बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया है। दादरी के उप-जिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिल्डर केलटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का यूपी रेरा पर 3.74 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसकी वसूली के लिए रेरा ने रिकवरी नोटिस जारी किया था।

गुप्ता के मुताबिक, बकाया वसूलने के लिए दादरी तहसील की टीम कई बार बिल्डर के यहां गई और उसे नोटिस दिया, लेकिन बिल्डर ने बकाया नहीं चुकाया। उन्होंने बताया कि बिल्डर के प्रोजेक्ट पर मुनादी भी कराई गई, लेकिन बावजूद इसके उसकी तरफ से पैसा जमा नहीं कराया गया। गुप्ता के अनुसार, बुधवार को तहसील की राजस्व टीम ने बिल्डर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित कार्यालय को सील कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डर बकाया राशि जमा नहीं करेगा तो उसकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

Content Writer

Mamta Yadav