यूपी उपचुनावः कोरोना महामारी के बीच मतदान कराने की बड़ी चुनाैती, मतदाता एेसे डाल पाएंगे वाेट

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 02:01 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग हर दिन नियमों में फेरबदल कर रहा है । इस समय सबसे बड़ी चुनौती मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से मतदाताओं व मतदान कर्मियों को सुरक्षित रखने की है। केंद्रों पर वोट देने पहुंचने वाले मतदाता न केवल मुंह पर मास्क लगाएंगे बल्कि उन्हें ग्लब्स पहनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी स्पष्ट निर्देश नहीं आया है लेकिन जिला निर्वाचन विभाग तैयारी में लगा है। ग्लब्स आपूर्तिकर्ताओं से कोटेशन मांग कर रख लिया गया है।

जौनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के निधन के बाद मल्हनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 16 अक्टूबर तक नामांकन के बाद तीन नवंबर को मतदान व 10 नवंबर को मतों की गणना होगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान के दिन केंद्रों के बाहर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या फिर आशा कार्यकर्ताओं को स्क्रीनिग मशीन के साथ तैनात किया जाएगा। मतदान को जाने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग कराई जाएगी। यदि उनका तापमान अधिक आया तो ऐसे लोगों को टोकन दिया जाएगा, उनका अंतिम समय में अलग से मतदान कराया जाएगा।

वहीं चुनाव आयोग की तरफ से मध्य प्रदेश व बिहार में होने वाले उपचुनाव में ग्लब्स पहनकर मतदान को अनिवार्य किया गया है। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता: तीन लाख, 62 हजार हैं जिनमें पुरुष मतदाता एक लाख, 88 हजार, 993 , और महिला मतदाता एक लाख, 73 हजार, 354हैं । अन्य मतदाता की संख्या 18 है । कुल मतदेय स्थल 554 हैं ।

Ajay kumar