यूपी उपचुनाव: अभी तक मात्र दो नामांकन दाखिल, दोनों बसपा के

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 08:58 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन बुधवार को भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी तैयब अंसारी ने अपना पर्चा दाखिल किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल किए जाने के तीसरे दिन भी मऊ जिले की घोषी सीट से बसपा प्रत्याशी तैयम अंसारी ने पर्चा दाखिल किया। अभी तक बसपा के ही दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। कल अम्बेडकनगर जिले की जलालपुर सीट से बसपा प्रत्याशी छाया वर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया था।  

गौरतलब है कि नामांकन 30 सितम्बर तक किये जायेंगे और एक अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी । नाम वापसी की अंतिम तारीख तीन अक्तूबर है। उपचुनाव 21 अक्तूबर को होगा और वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। राज्य की 11 विधानसभा सीटों रामपुर,इग्लास ,प्रतापगढ़, लखनऊ कैंट,जलालपुर,गंगोह, मानिकपुर, बल्हा, जैदपुर, गोविन्दनगर और घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

Ajay kumar