यूपी उपचुनाव: योगी के काम पर जनता ने लगाई मुहर, 7 में 6 सीटों पर जीते बीजेपी प्रत्याशी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:08 PM (IST)

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी उपचुनाव में भी जादू चला है। जनता जनार्दन योगी के काम से खुश है। कुल 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली है। मल्हनी (जौनपुर) की एकमात्र सीट पर ही समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं बसपा और कांग्रेस की बात करें तो दोनों दलों को बड़ा झटका लगा है। इनके एक भी प्रत्याशियों को जीत नहीं नसीब हुई है। बसपा-कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। देखिए किस सीट पर कौन पार्टी जीती--

1. बांगरमऊ (उन्नाव): श्रीकांत कटियार (बीजेपी)-जीत, सुरेश पाल (सपा)-हार। 
2. देवरिया: डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (बीजेपी)-जीत, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी (सपा)-हार। करीब 19 हजार मतों से जीते। 
3. मल्हनी (जौनपुर): लकी यादव (सपा)-जीत, धनंजय सिंह (निर्दलीय)-हार। करीब 4500 मतों से जीते। 
4. बुलंदशहर: उषा सिरोही (बीजेपी)-जीत, सपा-हाजी युनूस-हार।
5. टूंडला (फिरोजाबाद): प्रेमपाल धनगर (बीजेपी)-जीत,  महराज सिंह धनगर (सपा)-हार।
6. नौगांव सादात (अमरोहा): संगीता चौहान (बीजेपी)-जीत, जावेद अब्दी (सपा)-हार।
7. घाटमपुर (कानपुर): उपेंद्र पासवान (बीजेपी)-जीत, कुलदीप संखवार (बसपा)-हार ।
 

Ajay kumar