UP मंत्रिमंडल ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 12:36 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जेवर में 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक मंत्रिमंडल ने जमीन अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड परियोजना के विस्तार से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास लिए के लिए 2,890 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी। यह निर्णय लखनऊ में मंगलवार शाम को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस पी गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगामी विस्तार के लिए 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी।'' अधिकारियों ने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को चार चरणों में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static