आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए जमीन हस्तांतरण पर यूपी मंत्रिमण्डल की लगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने सोमवार को आगरा में मेट्रो रेल के पहले और दूसरे चरण के लिये भूमि के हस्तांतरण सम्बन्धी प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ये जानकारी दी। बता दें कि यूपी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगी है।

सुरेश कुमार खन्ना ने  बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड' की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि यह 8684.68 वर्ग मीटर भूमि अभी तक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थी, उसे 90 वर्ष के पट्टे पर 30-30 वर्ष के नवीनीकरण के प्रावधान के साथ एक रुपये सांकेतिक मूल्य पर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को दिया जाएगा।

सुरेश खन्ना ने यह भी बताया कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय कॉरिडोर के लिये गृह विभाग की 20 हजार 753 वर्ग मीटर जमीन को भी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण किये जाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। यह जमीन भी 90 वर्ष के पट्टे पर 30-30 वर्ष के नवीनीकरण के प्रावधान के साथ एक रुपये सांकेतिक मूल्य पर हस्तांतरित की जानी है।

यह भी पढ़ेंः यूपी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों को मिली मंजूरी; गेहूं का समर्थन मूल्य किया घोषित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आगरा मेट्रो सेवा समेत कई 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर...

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static