UP कैबिनेट का फैसला: अयोध्या में लगेगी 300 करोड़ की लागत से तैयार श्रीराम की प्रतिमा

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 10:22 AM (IST)

लखनऊः लंबे समय के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या के आइकन स्ट्रक्चर के लिए श्रीराम की प्रतिमा बनाएंगे। 300 करोड़ की लागत से तैयार भगवान राम की मूर्ति सरयू तट पर 28 हेक्टेयर जमीन पर लगाई जाएगी।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:-

  • वाराणसी में होगी फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना
  • अयोध्या में भजन संध्या स्थल को और धनराशि मंजूर
  • औद्योगिक घरानों और लोगों से दान मांगेगी सरकार
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
  • 860 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहूं खरीद
  • दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ कॉरिडोर पर तेज दौड़ेगा
  • सार्वजनिक परिवहन खादी पर इस महीने 5 फीसद की खास छूट
  • मझोला और रसड़ा की बंद चीनी मिलों का होगा कायाकल्प
  • एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुधरेगा बिजली पारेषण
  • नोएडा में वाणिज्यिक भूखंडों के भूतल पर ज्यादा कर सकेंगे निर्माण
  • कूड़ा प्रबंधन के लिए मुफ्त दी जाएगी ग्राम समाज की भूमि
  • प्रयागराज में बना भगवतपुर विकास खंड
  • विकास प्राधिकरणों में 8700 ग्रेड पे वाले पदों पर योग्यता पर प्रमोशन
  • जिला योजना समिति में बदले नाम
  • नवनिर्मित डेयरी इकाइयों के संचालन की मंजूरी
  • राजधानी सहित 9 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसे
  • मेरठ में चिकित्सालय ध्वस्तीकरण मंजूर
  • दोगुनी हुईं यात्रा में दैनिक भत्ते की दरें
  • उप खनिज नियमावली संशोधित
  • 60 साल में रिटायर होंगे होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड कार्मिक
  • कुशीनगर हवाई अड्डा हस्तांतरित
  • रज्जू भैय्या की याद में इलाहाबाद राज्य विवि का नामकरण
  • गोरखपुर में बनेगा नया सूचना कार्यालय और प्रेस क्लब
  • गोरखपुर में चीनी मिल की जमीन पर होगा बायो फ्यूल प्लांट

Deepika Rajput