UP में बुनकरों को मिल रही बिजली सब्सिडी की नीति में होगा बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने राज्य के बुनकरों को बिजली में मिल रही राज सहायता में बदलाव करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सरकार ने बुनकरों को अब कम और रियायती दर पर सोलर पैनल देने का भी निर्णय लिया है। बुनकरों को अब सरकार सब्सिडाइज सोलर पैनल भी देगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि बुनकरों को अभी तक 850 करोड़ रुपये का भार पड़ रहा था, जिसके लिए सिर्फ 150 करोड़ रुपये ही सब्सिडी मिलती थी।

बजट में 90 हजार बिजली कनेक्शन के लिए प्रावधान था, जबकि 2 लाख 37 हजार कनेक्शन थे। नई नीति में एक एचपी पॉवरलूम को हर माह 240 यूनिट बिजली प्रति यूनिट 3 रुपये 50 पैसे की दर से दी जाएगी।

Deepika Rajput