यूपी कैबिनेट का अहम फैसला, PCS परीक्षा में 200 की जगह अब 100 अंक को होगा इंटरव्यू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 10:37 AM (IST)

लखनऊः यूपी कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि सरकार ने लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में धांधली रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए इंटरव्यू के अंक आधे कर दिए। अब पीसीएस परीक्षा में साक्षात्कार 200 अंक की जगह 100 अंक का होगा।

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पीसीएस परीक्षा में पहले लिखित और इंटरव्यू मिलाकर 1700 अंकों के होते थे। अब ये 1600 अंक के होंगे। लिखित परीक्षा के अंक 1500 पूर्ववत रहेंगे। केंद्र सरकार की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2013 के आधार पर पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा। इसके अलावा इस परीक्षा में चिकित्सा विज्ञान को वैकल्पिक पेपर के तौर पर शामिल किया गया है।

Deepika Rajput