UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 10:59 AM (IST)

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। इस कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। बैठक में उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही सरकार छोटे उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी दे सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में करीब 25 प्रस्‍ताव पेश किए जाएंगे।

बता दें कि योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में होगी। इस कैबिनेट की बैठक में 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' और 'यूपी नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023' समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में पेश की जाने वाली 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' के अनुसार छोटे शहरों में टाउनशिप योजना शुरू की जाएगी। जिसके लिए 12.50 एकड़ न्यूनतम एरिया की जरूरत होगी। दूसरा इस योजना के तहत बड़े शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए कम से कम 25 एकड़ की सीमा निर्धारित की जाएगी, जो 500 एकड़ तक हो सकेगी।

वहीं, नगर योजना और विकास अधिनियम में संशोधन के अध्यादेश को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। इसके तहत मेट्रो और रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम यानी RRTS जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा आज बैठक में करीब 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। योगी सरकार उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी दे सकती है। इस प्रस्ताव के जरिए छोटे उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static