UP कैबिनेट की बैठक समाप्त, 18 जुलाई से मानसून सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:22 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें आगामी विधानमंडल सत्र 18 जुलाई से बुलाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:-
1. जनपद गोरखपुर में प्राणी उद्यान की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ। इसमें अनुमानित लागत 181.82 करोड़ रुपये प्रतावित है। अशफाकउल्ला प्राणी उद्यान के नाम से यह प्राणी उद्यान है।
2. वृक्षारोपण के लिए पौधे देने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी। इस वर्ष 22 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाने हैं। 
3. 18 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली मंजूरी।
4. महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय के अंतर्गत कार्य होने हैं जिसमें 30.34 करोड़ रुपये लगने है। जिसे अनुमोदित किया गया है।
5. अम्ब्रेला एक्ट बनाए जाने का प्रस्ताव पास। प्रदेश के 27 विवि के संचालन में समानता के लिए एक्ट का प्रस्ताव।
6. निजी विवि स्थापना अध्यादेश 2019 पर लगी कैबिनेट की मुहर।

पिछली कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के तहत मिलने वाली राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का महत्वपूर्ण फैसला किया। पहले 200 रुपये राज्य और 200 रुपये केंद्र का अंश था। अब राज्य के अंश में 100 रुपये की वृद्धि की गई। 60 वर्ष से 79 वर्ष आयु वाले पेंशन धारकों के लिए पेंशन राशि अब 500 रुपये होगी। 79 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहले ही 500 रुपये दिए जा रहे हैं।

इसके साथ ही कैबिनेट ने रायबरेली एम्स से संबंधित एक फैसला किया। वहां एम्स का निर्माण चल रहा है और अगले साल यानी अप्रैल 2020 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। एम्स के निर्माण के लिए जमीन पर बने जर्जर घरों को ध्वस्त किया जाएगा। कुल 76 आवास ध्वस्त होंगे, जिनमें 47 आवास टाइप-1 और 29 टाइप-3 हैं।

Deepika Rajput