यूपीः गंगा में पाए जाने वाली डॉल्फिन को संरक्षित करेगी केंद्र सरकार, नाविकों को देगी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:46 AM (IST)

लखनऊः केंद्र व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गंगा में पाए जाने वाली डॉल्फिन को संरक्षित करेगी। केंद्रीय उद्यमिता व कौशल विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि गंगा-गोमती संगम और कैथी के आसपास गंगा में मिलने वाली डॉल्फिन का सरकार संरक्षण करेगी।

बता दें कि इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर अधिकारियों व स्थानीय जनता के साथ बैठक की। इस बैठक में सीडीओ, पर्यटन, सिंचाई, जल निगम, बिजली आदि कई विभागीय अधिकारियों के अलावा भाजपा के चंद्रशेखर सिंह, रामप्रकाश दूबे, अखंड सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र, जयप्रकाश पांडेय, उमेशदत्त पाठक, रामजी मौर्य, घनश्याम सिंह, अंजनी पांडेय, आशीष दूबे आदि मौजूद थे।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi