यूपीः  लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 28835 लोगों का चालान

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 06:27 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने के मामले में 28 हजार 835 लोगों का चालान कर 62 लाख 63 हजार 860 रूपया जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही धारा 188 के तहत 335 मुकदमें पंजीकृत किये गए। एम0वी0 एक्ट व ई-चालान के तहत 31043 वाहनों का चालान कर 256 वाहन सीज कर 9लाख 28300 रुपया शमन शुल्क वसूला गया ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के रोकथाम व उसकी चेन तोड़ने को लेकर जिले में लॉकडाउन का पालन पुलिस द्वारा सख्ती से कराया जा रहा है तथा उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 22 अगस्त को मास्क न लगाने पर 130 लोगों का चालान किया गया व 40 हजार 400 रुपया जुर्माना वसूला गया। लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 191 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा 26 हजार 700 जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर दो लोगों के बैठने पर 99 लोगों का चालान किया गया तथा 23 हजार 200 रुपया जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने अबतक लाकडाउन के दौरान मास्क न लगाने वाले 16 हजार 165 लोगों को चालान किया है तथा कुल 37 लाख 07 हजार 600 रुपया जुर्माना वसूला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static