यूपी के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए लोगों की मदद करने के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 02:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उनके जिलों में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों और विदेशी नागरिकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इन नोडल अधिकारियों को विभिन्न राज्यों के लिये शासन द्वारा तैनात किए गए, राज्य नोडल अधिकारियों का विवरण फोन नम्बर आदि उपलब्ध कराया जाए।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अन्य प्रदेशों के लोगों एवं विदेशी नागरिकों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित किया जाये कि उन्हें भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि के सम्बन्ध में कोई कठिनाई नहीं हो। साथ ही इन सभी व्यक्तियों से यह अनुरोध किया जाये कि वे जहां पर हैं, वहीं रहें, कहीं अन्यत्र जाने का प्रयास न करें।


 

Tamanna Bhardwaj