UP पुलिस ने मुक्त कराए 4 बाल मजदूर, होटलों और दुकानों पर करते थे काम

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 02:07 PM (IST)

प्रतापगढ़:  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया । ये सभी छोटे होटलों और दुकानों पर काम करते थे । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 26 दिसम्बर से 15 दिन का बाल मजदूरी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, विभिन्न चौराहों, होटलों आदि सार्वजनिक स्थलों के आसपास बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम रोकने के लिये 04 बच्चों को मुक्त किया गया।

बता दें कि मुक्त किये गये बच्चों को बाल किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार वालों से भविष्य में उन बच्चों से मजदूरी तथा भिक्षावृत्ति नहीं कराने व उन्हें स्कूल भेजने की हिदायत दी गई।

Moulshree Tripathi