धोखाधड़ी के आरोप में दो चीनी नागरिकों को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, 2020 में खत्म हो चुका है वीजा

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 08:44 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नोएडा से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल फोन का सिम प्राप्त करने और बैंक खाते खोलकर भारी मात्रा में धनराशि स्थानांतरित करने का आरोप है। यह धनराशि कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को दी जाती थी।

उत्तर प्रदेश एटीएस के अधीक्षक दिनेश यादव सिंह ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गिरोह बनाकर फर्जी आईडी के आधार पर मोबाइल फोन के सिम प्राप्त करते हैं तथा विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन खाते खोलकर गैर-कानूनी रूप से आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त धनराशि का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उक्त धनराशि को आगे आपराधिक गतिविधियों के लिए उपयोग में ला रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अपराध में संलिप्त पाए जाने के आरोप में दो चीनी नागरिकों पोचनली टेंगली तथा शू शूनफु को 23 जनवरी को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का भारत में रहने का वीजा वर्ष 2020 में खत्म हो चुका है। ये लोग भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

 

Moulshree Tripathi