UP: नागर विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता आज जेवर हवाईअड्डे के निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 11:30 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नागर विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण स्थल का आज दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्ता का जेवर का दौरा प्रस्तावित है जहां इस परियोजना पर काम जारी है। इसके बाद वह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एनआईएएल) और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास परिषद (येडा) के सीईओ अरुण वीर सिंह के साथ बैठक करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, '' दोपहर करीब 12 बजे तक मंत्री हवाईअड्डे के कार्य की समीक्षा करेंगे और इसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।'' इसके मुताबिक, मंत्री आज ही लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का कार्य जारी है।