यूपीः अधिवक्ता चैम्बर्स के शिलान्यास के साथ आज 7 प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे CM योगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो जनवरी को गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गोरखपुर के भ्रमण के अवसर पर सीएम कलेक्ट्रेट तथा तहसील सदर के लिये अधिवक्ता चैम्बर्स का शिलान्यास करेंगे। प्रत्येक अधिवक्ता चैम्बर्स की स्वीकृत लागत चार करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपए है।       

बता दें कि सीएम आज विधान सभा क्षेत्र कैम्पियरगंज के विकास से जुड़ी सात परियोजनाओं का लोकार्पण तथा एक परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित तथा शिलान्यास की जाने वाली आठ परियोजनाओं की कुल लागत 37 करोड़ 35 लाख 98 हजार रुपए है। मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा क्षेत्र कैम्पियरगंज में लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में ग्राम गोपालगंज का राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज (स्वीकृत लागत तीन करोड़ 10 लाख रुपए) तथा मोहरीपुर-नन्दलाल सिंह-रामपुरचक-शेरपुर-चमरहा-सिंहोरवा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण कार्य (स्वीकृत लागत 21 करोड़ 68 लाख रुपए) शामिल है।       

योगी नवसृजित विकास खण्ड भरोहिया के आवासीय तथा अनावासीय भवनों (स्वीकृत लागत चार करोड़ 94 लाख 52 हजार रुपए) का भी लोकार्पण करेंगे। वह कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर स्थित वैसही देवी मन्दिर (स्वीकृत लागत 01 करोड़ 70 लाख 03 हजार रुपए), ग्राम भरोहिया के शिव मन्दिर एवं पोखर (स्वीकृत लागत 01 करोड़ 54 लाख 90 हजार रुपए) तथा ग्राम सुम्भाखोर स्थित समय माता मन्दिर एवं पोखर (स्वीकृत लागत 01 करोड़ 06 लाख रुपए) के सौन्दर्यीकरण कार्यों तथा ग्राम बरगदही स्थित शिव मन्दिर (स्वीकृत लागत 73 लाख रुपए) के पर्यटन विकास कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दो करोड़ 59 लाख 53 हजार रुपए की स्वीकृत लागत से तहसील कैम्पियरगंज में निर्मित किए जाने वाले अधिवक्ता चैम्बर्स का शिलान्यास भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static