UP कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- अखिलेश के रामपुर आने से बिगड़ सकता है माहौल

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 11:25 AM (IST)

रामपुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 सितंबर को रामपुर आ रहे हैं, जिसका कांग्रेस ने विरोध जताया है। यूपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुति उर्रहमान बब्लू ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अखिलेश यादव को रामपुर आने से रोकने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश के रामपुर आने से माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पूरी राजनीति साम्प्रदायिक रही है। आजम षडयंत्र करके अखिलेश को बुला रहे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम खान पर हो रही कार्रवाई के विरोध में अखिलेश प्रोटेस्ट भी कर सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में स्थिति अभी साफ नहीं की गई है।

गौरतलब है कि, पिछले एक महीने में आजम के खिलाफ कई मुकद्दमें दर्ज हुए हैं। जिसमें जौहर यूनिवर्सिटी, उनके होटल हमसफर रिजार्ट की दीवार समेत कई मामले हैं। यहां तक कि आजम को भूमाफिया तक घोषित कर दिया गया है। 

Deepika Rajput