यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:39 PM (IST)

प्रयागराजः यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लिया। प्रयागराज स्थित स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए में 2 बजे जमानत पर सुनवाई की जाएगी। दरअसल, कोर्ट ने इससे पहले एनबीडब्लयू जारी किया था, जिसके बाद कोर्ट ने कुर्की और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विधायक बनने से पूर्व संघर्ष के दिनों में रेल संचालन को बाधित करने के मामले में वर्ष 2008 में उनके खिलाफ यह केस कप्तानगंज आरपीएफ थाने में दर्ज किया गया था।

आरोप है कि विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में वाराणसी में रेल लाइन पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी गई थी। इससे रेल संचालन प्रभावित हुआ था। आरपीएफ ने रेल अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था।

कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई के दौरान विधायक गैरहाजिर चल रहे थे। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया और डुग्गी पिटवाने का आदेश जिम्मेदारों को दिया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद गिरफ्तारी व कुर्की का वारंट जारी किया है। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट की तामील के लिए एसपी कुशीनगर को भी पत्र लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static