यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के MD निलंबित, कार्यकाल के दौरान हुई 53 नियुक्तियां होंगी रद्द

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:31 AM (IST)

लखनऊः भ्रष्टाचार के आरोप में यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रविकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं रविकांत के कार्यकाल में हुई 53 सहायक प्रबंधकों की नियुक्तियां भी रद्द होंगी। 

कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभात कुमार ने सीतापुर रोड योजना निवासी जयसिंह की शिकायतों पर पीसीएफ के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय से मामले की जांच कराई थी। रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त ने मुख्यमंत्री से रविकांत को निलंबित करने और नियुक्तियां रद्द करने की सिफारिश की थी। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2015 में 53 सहायक प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति में विज्ञापन जारी होने के बाद आवश्यक शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन कराया गया। न्यायालय के रोक के बावजूद ज्वाइनिंग कराई गई। इटावा के कई लोगों को नियमों की अनदेखी करके नियुक्तियां दी गईं।
 

Deepika Rajput