यूपीः राजधानी लखनऊ में गहराता जा रहा कोरोना संकट, भैंसाकुंड श्मशान पर एक साथ जली कई चिताएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 01:23 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं पूरे प्रदेश समेत राजधानी में मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा दर्ज किया गया है।

बता दें कि बुधवार को लखनऊ में 5433 लोग कोरोना की चपेट में आए।  वहीं 14 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  इस बीच भैंसाकुंड स्थित श्मशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक साथ कई चिताएं जलती दिख रही हैं।

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार के साथ ही लोगों ने भी कदम आगे बढ़ाया है।  लखनऊ में हजरतगंज व्यापार एसोसिएशन ने हजरतगंज बाजार 15 से 18 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। इसी तरह का फैसला अन्य बाजारों के संगठन भी ले रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static