UP में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले आये सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 385 हो गयी है जबकि 503 नये मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है।

24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले आए सामने 
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले सामने आये। इस समय 4858 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 7875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं। शुक्रवार को भी 20 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई थी।

पृथक-वास में 4,868 लोगों को रखा गया 
प्रसाद ने बताया कि पृथक-वास में 4,868 लोगों को रखा गया है, जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है। कुल 7,450 लोगों को पृथक केन्द्र में रखा गया है, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 14,236 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 4,39,438 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 1125 पूल और दस-दस नमूनों के 116 पूल लगाये गये। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 15,91,305 प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1413 लोग कोरोना संक्रमण के किसी न किसी लक्षण वाले पाये गये। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में सूचित किया और इन सभी के नमूने लेकर जांच करायी जा रही है।

945 लोगों की जांच रिपाेर्ट में 156 लोग संक्रमित
प्रसाद ने बताया कि कुल 945 लोगों की जांच के परिणाम आ गये हैं, जिनमें से 156 लोग संक्रमित पाये गये हैं। प्रमुख सचिव ने जनता से अनुरोध किया कि इस समय गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं, जहां संक्रमण का काफी अधिक खतरा है। उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी आग्रह किया कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नजर आये तो तत्काल जिला चिकित्सालय जाएं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें और जांच करायें क्योंकि अगर संक्रमण है तो उसका नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static