UP: एटा की जिला जेल में कोरोना विस्फोट- एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोग मिले संक्रमित

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 11:59 AM (IST)

एटा: यूपी में फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। इसी कड़ी में एटा की जिला जेल में एक पुलिसकर्मी सहित 6 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमित निकले बंदियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में स्थित एक कमरे में क्वारंटीन किया है। यहां पर ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला कारागार पहुंचकर मौजूद चिकित्सक को समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।

इस बारे में सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जेल में निरुद्ध 6 बंदी की आरटीपीसीआर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मीभी संक्रमित पाया गया है। इससे पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यूपी के पुलिस महानिदेशक के नाम एक पत्र जारी किया है। इस शासनादेश में कहा गया है कि जेल में बंद बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अगले आदेश तक उन्हें परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static