यूपीः कोरोना संकट के बीच कार्य करने से किया इंकार, राजस्व लेखपाल पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:01 PM (IST)

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। देश भर में लॉकडाउन है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को आपात सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं कुछ ऐसे अफसर हैं, जो सरकार के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं। ऐसा ही मामला रामपुर से आया है जहां एक अफसर ने कोरोना महामारी में दिए गए कार्य को करने से इंकार कर दिया। अफसर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज
बता दें कि सुमित सक्सेना पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना महामारी में दिए गए कार्य करने से इंकार कर दिया। उन पर प्राकृतिक आपदा में अपने दायित्वों के उल्लंघन का आरोप लगा है। तहसीलदार मिलक के निर्देश पर राजस्व लेखपाल सुमित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुमित सक्सेना के खिलाफ धारा 186, 187, 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और 56 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static