UP: गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 27 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 07:42 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 5 के अनलॉक 1.0 में भी कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं बात करें जनपद कुशीनगर की तो आए दिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में 27 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 570 हो गई है।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 353 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 209 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। 

जनपद के 12 संवेदनशील जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है। जिसके माध्यम से टीम लोगों की जांच कर रही है, तथा कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।  इनमें मुख्य रूप से गांव निठारी, गांव सर्फाबाद, गांव हरौला, सेक्टर 8,9, तथा सेक्टर-10 आदि शामिल है।

Edited By

Umakant yadav